सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर समीर खान का किया भव्य स्वागत


वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पहली बार छुट्टियों में अपने घर आने पर सब इंस्पेक्टर समीर खान का सोजत सिटी ढाल की गली स्थित पठान निवास पर साफा व फूलों की माला पहनाकर व मीठा मुंह करवा कर भव्य स्वागत किया गया।





इस अवसर पर समाजसेवी ठेकेदार फकीर मोहम्मद पठान, अब्दुल गनी ताजक, शायर कवि अब्दुल समद राही हाजी अब्दुल हमीद चौहान, फौजी मोहम्मद इसाक, ठेकेदार बाबू खान मैहर, अनवर पठान, मास्टर अब्दुल सलीम सिलावट, एस मोहम्मद टाक, सदीक गौरी मोहम्मद मनसूर अतारी, बाबू खान पठान, हनीफ खान पठान, मोहम्मद नासिर, सिकंदर टाक, अब्दुल रशीद, इलियास पठान , अनवर रंगरेज, बाबू खां सिपाही, मुस्लिम सिलावट सेवा समिति अध्यक्ष मोहम्मद नासिर खताई, एडवोकेट आमिर खान, ठेकेदार रिजवान खताई, जावेद राही शाहनवाज शाह, मोहम्मद यासीन सिसोदिया, नौशाद सिलावट, हाकम हुसैन, अब्दुल हन्नान, मुनीर सिलावट, मोहम्मद मोहसिन काकू, मुजफ्फर अली, मोहम्मद सिकंदर, फय्याज पठान, रियाज पठान, मोहिन पठान आदि कई गणमान्य जन उपस्थित थे। फकीर मोहम्मद पठान द्वारा अल्पहार की व्यवस्था की गई।
