RAS की कर रहा था तैयारी, परिवार में मचा कोहराम
झालावाड़:
झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में एक शादी समारोह में हृदय विदारक घटना सामने आई। मंगलवार रात बारात की निकासी के दौरान डीजे पर डांस कर रहे 23 वर्षीय युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह मंच पर ही गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बारात को बीच में रोक दिया गया, डीजे बंद कर दिया गया और सभी समारोह रद्द कर दिए गए। केवल सादगी से फेरे करवा कर दूल्हा-दुल्हन को विदा किया गया।
लड़खड़ाया और मंच पर ही गिर पड़ा
मृतक युवक की पहचान राघवेंद्र (23) पुत्र रामबिलास नागर के रूप में हुई है, जो जरगा गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि महावीर नागर के बेटे की शादी थी, जिसमें बारात की निकासी के दौरान डीजे पर युवक जोश में नाच रहा था। रात करीब 10 बजे अचानक वह लड़खड़ाया और जमीन पर गिर पड़ा।
मौके पर भगदड़ मच गई। परिजन और स्थानीय लोग तुरंत उसे खानपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों के अनुसार, युवक की मौत संभवतः हार्ट अटैक से हुई है। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और शव लेकर गांव रवाना हो गए।
RAS की कर रहा था तैयारी, पूरा परिवार सदमे में
राघवेंद्र पढ़ाई में होनहार था। उसने एग्रीकल्चर में एमएससी और बीएड किया था और कोटा में रहकर RAS (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) की तैयारी कर रहा था। परिवार को उससे बड़ी उम्मीदें थीं।
राघवेंद्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। इस घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बुधवार को जरगा गांव में गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
शादी की खुशियां बदली मातम में
जैसे ही शादी समारोह में युवक की मौत की खबर पहुंची, पूरा माहौल बदल गया। डीजे बंद कर दिया गया, बारात की निकासी रोक दी गई और स्टेज पर होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। परिवार और रिश्तेदारों की आंखों में आंसू थे। मजबूरी में केवल फेरे करवा कर शादी पूरी कराई गई और दूल्हा-दुल्हन की विदाई कर दी गई।
इस घटना ने पूरे खानपुर कस्बे को झकझोर कर रख दिया है। लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि एक युवा, जो पूरी तरह स्वस्थ दिख रहा था, अचानक कैसे मौत के मुंह में समा गया।