सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर समीर खान का किया गया भव्य स्वागत
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
ग्राउंड में सब इंस्पेक्टर पद पर अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पहली बार अपने घर आए सब इंस्पेक्टर समीर खान का नूरानी कमेटी के संरक्षक व समाजसेवी बाबू खान जी मेहर के निवास पर साफा और फूलों की माला पहनाकर और मीठा मुंह करवा कर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके मुस्लिम औकाफ अध्यक्ष इंसाफ खान, सचिव यासीन छिपा ,नूरानी कमेटी सदर इंसाफ खां घोसी ,सचिव शाहबाज खान,कैशियर डॉ रशीद अहमद गौरी ,कमेटी के उपाध्यक्ष रमीज पठान , असलम मैहर , फकीर मोहम्मद पठान , रजा मेहर समस्त नूरानी कमेटी वह परिवारजन। ने माला पहनकर स्वागत किया।

