वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा कि रिपोर्ट।
सोजत सिटी के पास एक खेत में गड़े मिले शव की शिनाख्त कमलेश मेवाड़ा के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए आरोप लगाया कि हत्या के बाद शव को खेत में गाड़ दिया गया।
कमलेश मेवाड़ा सोजत के नव चोकिया इलाके का रहने वाला है और पानी केम्पर कि सप्लाई का कार्य करता था, समाज सेवा मे बढ़चढ कर भाग लेता था और वर्तमान मे पाली जिला बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष पद पर था।
घटना की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में लोग सोजत मोर्चरी के बाहर एकत्र हो गए। परिजनों ने शव लेने से इनकार करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा। वहीं, परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता, वे शांत नहीं बैठेंगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।