✍️.वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत, 21 फरवरी – सोजत में हुए कमलेश मेवाड़ा हत्याकांड को लेकर हिन्दू समाज में आक्रोश है। हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने की मांग को लेकर समाजबंधु एवं हिन्दू संगठनों के सदस्य आज एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।
गौरतलब है कि बीते दिन राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप एक खेत में शव दबे होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को बाहर निकालने के बाद उसकी शिनाख्त कमलेश मेवाड़ा (पुत्र जेठालाल मेवाड़ा, जाति कलाल, निवासी सोजत सिटी) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, जिसमें शव को गड्ढे में दबा दिया गया था।
आज हुए धरने में बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाने की मांग की।
इस घटना को लेकर पुलिस जांच जारी है, और जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन कि पुरे हालात पर नजर बनाए हुए है।