✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत। पावटा चौक निवासी कमलेश मेवाड़ा (35) हत्याकांड में पुलिस ने अहम सुराग जुटाए हैं। जांच में सामने आया कि हत्या के बाद कमलेश की पत्नी और धीनावास के मुनीम अशोक सीरवी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सोजत से रेंदड़ी चौराहे होते हुए गांवों के रास्ते ब्यावर बाईपास तक पहुंचे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हाईवे से दोनों कहां गए।
ईवी स्कूटर से भागे आरोपी, चार्जिंग पॉइंट पर रुके होने की आशंका
सोजत से ब्यावर की दूरी लगभग 70-80 किमी है और जिस ईवी स्कूटर से आरोपी भागे, वह एक बार चार्ज करने पर 100 किमी तक चल सकता है। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि दोनों ने रास्ते में कहीं रुककर स्कूटर चार्ज किया होगा। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि उनके मूवमेंट का पता लगाया जा सके।
पुलिस की तीन टीमें जुटीं, एसपी व एएसपी मौके पर
पुलिस अधीक्षक (एसपी) चूनाराम जाट ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी विपिन शर्मा को सोजत में कैंप करने को कहा गया है। वहीं, आईपीएस एवं एएसपी सिटी उषा यादव भी मामले की जांच में लगी हुई हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और फरार पत्नी व मुनीम की तलाश तेज कर दी गई है।
जीप से शव ले जाने का खुलासा, हाईवे किनारे दफनाया शव
तफ्तीश में सामने आया कि 18 फरवरी की रात आरोपी मुनीम अशोक सीरवी ने सोजत में एक युवक से जीप मांगी थी। इसके बाद 19 फरवरी की सुबह उसने जीप लौटा दी। पुलिस को शक है कि इसी जीप में शव को ले जाया गया और हाईवे किनारे करीब तीन फीट गहरा गड्ढा खोदकर शव दफनाया गया।
पुलिस ने और किन पहलुओं पर जांच तेज की?
- सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि स्कूटर और जीप की मूवमेंट ट्रेस हो सके।
- ब्यावर और उसके आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है।
- संदिग्धों से पूछताछ कर मुनीम और पत्नी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कमलेश हत्याकांड के सभी राज खुलेंगे और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।