वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत सिटी। होली से पूर्व नगर के ऐतिहासिक दुर्ग पर CCTV कैमरे लगाने की मांग को लेकर नगरवासियों ने पाली पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में बताया गया कि सोजत की जनता को चोरियों के भय से मुक्त करने तथा कर्मचारी कॉलोनियों, सरकारी परिसरों और स्कूल परिसरों में समाजकंटकों की रात्री में घुसपैठ को रोकने के लिए ड्रोन से निगरानी करने की आवश्यकता है। साथ ही, नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के सहयोग से सोजत दुर्ग पर दोनों ओर पावरफुल CCTV कैमरे लगाने की मांग की गई है।
होली के अगले दिन धुलंडी पर 20-25 गैरीयों के साथ मेलार्थियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ दुर्ग व उसके परिसर में उमड़ती है। ऐसे में, मेले में जेब कटने, महिलाओं से छेड़छाड़ और अन्य घटनाओं पर निगरानी रखने तथा नागरिकों एवं महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए CCTV कैमरे आवश्यक बताए गए हैं।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि गणपति विसर्जन, देवझूलनी एकादशी और अन्य पर्वों के दौरान तालाब परिसर में अत्यधिक भीड़ एकत्रित होती है। इन परिस्थितियों को नियंत्रित करने के लिए भी वहां कैमरे लगाए जाने की जरूरत बताई गई।
इसके अलावा, तालाब परिसर, दुर्ग से चारभुजा मंदिर, किले की घाटी, नया पुरा, सिंधियों का बास और मुस्लिम बस्ती तक रात के समय चोरों और समाजकंटकों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए CCTV कैमरों की निगरानी आवश्यक बताई गई।
इस ज्ञापन पर वरिष्ठ नागरिक सुरेश ओझा, महेंद्रलाल त्रिवेदी, महेश गेहलोत, कैलाश अखावत, हिरासिंह साखला, सत्तूसिंह भाटी, राजेश अग्रवाल, जोगेश जोशी, अविनाश जांगिड़, हितेंद्र व्यास, जवरीलाल बोराणा, गोभालभाग चंदानी, शाहबाज खान आदि के हस्ताक्षर शामिल थे।
नगरवासियों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस प्रशासन और नगर पालिका इस मांग को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक कदम उठाएंगे।