चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराया। इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान विराट कोहली ने अपने शतक से चार चांद लगा दिए। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते भारत ने 6 विकेट के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम किया।
कोहली का शतक, भारत की चमकदार जीत
मैच में पाकिस्तान कि टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर मे 241 रन पर सिमट गयी। वही भारत ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को जबरदस्त शुरुआत दी तो विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली और टीम को को जीत दिलवा कर नोट आउट रहे भारत ने सिर्फ 4 विकेट खो कर आसानी से 42.3 ओवरो मे ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत कि तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 100 रन बना कर जीत तक क्रिज पर जमे रहे।
सेमीफाइनल में भारत की एंट्री, पाकिस्तान बाहर
इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, पाकिस्तान की टीम लगातार दो मैच हारने के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। भारतीय टीम का यह प्रदर्शन दर्शकों के लिए यादगार बन गया।
देशभर में जश्न, क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर
भारत की इस शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिला। पाली, सोजत और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर खुशियां मनाईं। देर रात तक पटाखे फोड़े गए और मिठाइयां बांटी गईं। लोग सड़कों पर उतरकर नाचते-गाते नजर आए। सोशल मीडिया पर भी यह जीत छाई रही और क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया को बधाइयों से देते रहे और जीत पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाए दी ।
सोजत न्युज के आफिस मे भी मनाया गया जीत का जश्न
सोजत मोड़ भट्टे पर स्तिथ सोजत न्यूज के आफिस मे भी सोजत न्यूज सर्विस के सभी साथियो ने फटाखे फोड़े और एक दुसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी।
सोजत न्युज के उत्तमचंद बोराणा,ओमप्रकाश बोराणा,अकरम खान,अब्दुल समद राही,मिठालाल पंवार और यश बोराणा उपस्थित थे।