
गोडवाड सिलावट विकास सेवा समिति का स्नेह मिलन और सम्मान समारोह आयोजित
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सुमेरपुर। गोडवाड सिलावट विकास सेवा समिति की ओर से स्नेह मिलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सिरोही संयम लोढ़ा साहब, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद पाली सदस्य तथा विधानसभा प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा साहब, अल्पसंख्यक संघ प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज अली साहब,संरक्षक जनाब इब्राहिम सिलावट साहब, संरक्षक जनाब जाफर हुसैन साहब, संरक्षक जनाब रमजान साहब, जनाब अली मोहम्मद जी साण्डेराव रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जनाब मुराद साहब द्वारा की गई। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा साहब ने समाज में शिक्षा को बढावा देने पर जोर दिया। कौम के बच्चों कों आगे बढ़ाने की बात कही।इसके साथ ही शादियों में बढ़ने वाले खर्च कों कम करने की बात की। हरिशंकर मेवाड़ा साहब ने गोडवाड सिलावट विकास सेवा समिति के कार्यों की सराहना की तथा बच्चों की शिक्षा तथा उन्हें सरकारी पदों तक पहुंचाने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक संघ इम्तियाज अली ने सिलावट समाज के लिए स्थाई निर्माण पर जोर दिया तथा समाज भवन, होस्टल और आवासीय विद्यालय बनाने पर जोर दिया। जनाब जाफर साहब ने समाज के चहुंमुखी विकास पर जोर दिया। जनाब इब्राहिम साहब ने संगठन में एकता बनाए रखने और मोहब्बत बढ़ाने तथा विकास में आगे आने की बात कही। कार्यक्रम में सचिव रिजवान साहब,साबीर साहब साण्डेराव, ऐडवोकेट यासीन साहब, अल्ताफ साहब,संजू ख़ान साहब,अकील सिलावट, रजाक साहब,अमन साहब, रिजवान साहब शिवगंज,हबीब साहब तथा तमाम पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को शानदार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन मुजीब साहब सिरोही ने किया। कार्यक्रम में दूर दराज से आए हजरात ने शिरकत की जिसमें गफूर साहब, गुलाम मोहम्मद जी,कीलू भाई, मेहबूब भाई, सिकन्दर भाई बीजापुर, इम्तियाज भाई बिसलपुर आदि बड़ी संख्या सिलावट समाज के मौजिज हजरात ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिरकत की।एक शानदार तथा सफ़ल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।