पति ने पहले ही किया सरेंडर, अब प्रेमिका वायदा भी गिरफ्तार
जैसलमेर। खुहड़ी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पति के अवैध संबंधों के कारण हुए इस हत्याकांड में पुलिस ने वायदा (24) नामक युवती को गिरफ्तार किया है। मृतका के पति शोभारे खान ने पहले ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। पुलिस जांच में पता चला कि मृतका कायमा के पति शोभारे खान का उसकी भाभी की बहन वायदा के साथ प्रेम संबंध था। इस प्रेम प्रसंग के कारण ही कायमा की हत्या की गई थी।
पुलिस ने प्रेमिका को किया गिरफ्तार
खुहड़ी थाना पुलिस ने घटना के 9 दिन बाद हत्या में शामिल वायदा को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी मीनाक्षी ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अब पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर हत्या के कारणों और पूरी साजिश का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
सूत्रों के अनुसार, शोभारे खान और मृतका कायमा की शादी महज 1 साल पहले ही हुई थी। शादी के बाद से ही शोभारे और वायदा के प्रेम प्रसंग के चलते पति-पत्नी के बीच विवाद होते थे। इस वजह से कायमा अधिकतर अपने मायके में ही रहती थी।
घटना के दिन 23 फरवरी की रात करीब 10 बजे शोभारे ने कायमा को अपने घर बुलाया। वहां, प्रेमिका वायदा पहले से मौजूद थी। रात के समय दोनों ने मिलकर कायमा का गला घोंटकर हत्या कर दी। अगले दिन शोभारे घर से फरार हो गया और सीधा पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
शव देखकर शक हुआ, परिजनों ने किया धरना
24 फरवरी की सुबह पड़ोस की महिलाओं ने कायमा का शव देखकर उसके परिजनों को सूचना दी। मृतका के शरीर पर चोटों के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका हुई। मृतका के भाई फारूख ने खुहड़ी थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया और शक जताया कि इस हत्या में शोभारे खान और वायदा का हाथ है।
मामला दर्ज होने के बाद परिजन कायमा के शव को लेकर जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन धरने से हटे।
वायदा पर हत्या की साजिश रचने का आरोप
पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्या की पूरी साजिश वायदा ने ही रची थी। वह शोभारे से शादी करना चाहती थी, लेकिन कायमा उनके रास्ते की रुकावट थी। इस कारण वायदा और शोभारे ने मिलकर कायमा को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया।
हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम
इस हत्याकांड का खुलासा करने में खुहड़ी थाना प्रभारी मीनाक्षी, डीएसटी प्रभारी भीमराव सिंह, एसआई दीनदयाल, हेड कॉन्स्टेबल जेठाराम, प्रकाश, कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह, भोमाराम, रतनलाल, कौशलाराम, किरणसिंह, शांति व हरिकिशन समेत सम थाना प्रभारी सुरजाराम की टीम शामिल रही।
अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस हत्याकांड के सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।