सात साल की दिलशाद बानो ने रखा अपने जीवन का पहला रोजा
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। रहमतों बरकतों वाला महीना रमजान शुरू होते ही नन्हे मुन्ने बच्चों में रोजे रखने की होड सी लगी हुई है जिसमें सिलावट मोहल्ला निवासी मोहम्मद युनूस टाक व अफसाना की प्यारी बिटिया दिलशाद बानो ने सात साल की उम्र में अपने जीवन का पहला रोजा रखा और दिन भर इबादत में मशगुल रही। इफ्तार के वक्त दादी मुन्नी आपा ने खुशी का इजहार करते हुए फूलों का हार पहना कर सबका मीठा मुंह करवाया। नानी रूखसाना, रिहाना रानू शबनम टाक सीमा परवीन आदि ने खुशी का इजहार करते हुए मुबारकबाद पेश की।