वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत सिटी में होली के अगले दिन से शुरू होने वाला 7 दिवसीय शीतला माता मेला अब अपने पूरे रंग में आ गया है। मेला चौक पर लगने वाला यह पारंपरिक मेला हर साल शहरवासियों के लिए आस्था, उत्सव और उल्लास का केंद्र बना हुआ है।

हर उम्र, हर वर्ग के लोग – पुरुष, महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग – इस मेले का जमकर आनंद ले रहे हैं। मेले में लगने वाले विभिन्न झूले और मनोरंजन के साधन खासतौर पर बच्चों और युवाओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वहीं, मिट्टी के बर्तन, खिलौने, चूड़ियां, कंगन, कपड़े, और तरह-तरह के खान-पान की सैकड़ों दुकानों से सजे बाजार मेले की रौनक को और भी बढ़ा रहे हैं।

शीतला माता मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मंदिर परिसर में लगातार धार्मिक आयोजन हो रहे हैं, जिनमें भजन संध्या खास आकर्षण है और इसमें भारी संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं।
मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। मेला परिसर में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

शहरवासी पूरे साल इस मेले का बेसब्री से इंतजार करते हैं और इसके शुरू होते ही श्रद्धा, जोश और उत्साह के साथ इसमें भाग लेते हैं। सोजत सिटी का शीतला माता मेला न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक विविधता का भी अद्भुत उदाहरण है।