अवधेश सिंह कि रिपोर्ट।
पाली, 5 अप्रैल: 29 मार्च को राज्यपाल को लेकर पाली पहुंचे हेलिकॉप्टर में उड़ान भरते वक्त तकनीकी खराबी आने के बाद उसे अब तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है। यह हेलिकॉप्टर बीते 8 दिनों से शहर के गर्ल्स कॉलेज परिसर में बने हेलीपैड पर खड़ा है। इसकी सुरक्षा अब निजी हाथों में है। एयरक्राफ्ट कम्पनी एरो ने हेलिकॉप्टर की निगरानी के लिए 10 निजी सुरक्षा गार्ड तैनात कर रखे हैं, जो 24 घंटे इसकी देखरेख कर रहे हैं।

हेलिकॉप्टर ने 29 मार्च की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उदयपुर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन महज 20-25 फीट की ऊंचाई तक पहुंचते ही इसके पिछले हिस्से में हल्का धमाका हुआ। पायलट की सतर्कता से हेलिकॉप्टर को सुरक्षित लैंड कराया गया। तकनीकी टीम ने जांच के बाद बताया कि कुछ जरूरी पुर्जे खराब हो चुके हैं, जिन्हें मंगवाने की प्रक्रिया जारी है। पुर्जे आने के बाद ही हेलिकॉप्टर की मरम्मत की जाएगी और वह यहां से उड़ान भर सकेगा।

पहले पुलिस और फायर ब्रिगेड थे तैनात
हेलिकॉप्टर की सुरक्षा में शुरू में पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान तैनात थे। लेकिन जब सुरक्षा का बिल एयरक्राफ्ट कम्पनी को सौंपा गया और उसने भुगतान कर दिया, तो उसने अपने स्तर पर निजी सुरक्षा व्यवस्था कर ली।
पाली के अग्निशमन अधिकारी रामलाल गहलोत ने बताया कि अब सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से कम्पनी की है। फायर ब्रिगेड ने अपने जवान हटा लिए हैं।
अब देखना यह है कि कब तक हेलिकॉप्टर की मरम्मत पूरी होती है और यह पाली से अपनी अगली उड़ान भरता है।