वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
पाली, 6 अप्रैल — पाली जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री के निर्देशन में पक्षियों को गर्मी में राहत देने के उद्देश्य से “परिंडा अभियान” की शुरुआत सोजत ब्लॉक के धीनावास गांव से 7 अप्रैल को की जाएगी। इस अभियान का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धीनावास से उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ के सानिध्य में होगा।
अभियान को लेकर क्षेत्र में जन जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। बालिका इशिका, मोनिका, प्रकाश दवे एवं मोक्ष दवे द्वारा जारी की गई अपील सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने लोगों से गर्मी के इस मौसम में परिंदों के लिए पानी के परिंडे रखने की भावुक अपील की है।
इस अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सामाजिक संगठनों तक का सक्रिय सहयोग देखने को मिल रहा है। तहसीलदार दिलीप सिंह, विकास अधिकारी सुरेश कविया, सीबीईओ दलपत सिंह सांखला, एसीबीईईओ प्रथम जयदेव शर्मा, द्वितीय मोहम्मद रफीक, भामाशाह अनोपसिंह लखावत, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोहिल, अभिनव कला मंच अध्यक्ष गोरधन लाल गहलोत, सचिव चेतन व्यास, उपाध्यक्ष श्याम लाल व्यास, सोजत सेवा मंडल मंत्री पुष्पत राज मुणोत, भारत विकास परिषद अध्यक्ष देवीलाल सांखला, मेहंदी उद्योगपति विकास टांक “चिकूसा”, तथा प्रधानाचार्य सुनीता सांदू सहित अनेक गणमान्य नागरिक इस अभियान से जुड़े हैं।
परिंडा अभियान न केवल पक्षियों को जीवन देने की पहल है, बल्कि मानवता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम भी है।