✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत। श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम एक बार फिर देखने को मिलेगा जब कल दशमी तिथि पर श्री पुनेश्वर धाम (सोजत) में भव्य भजन संध्या और महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ‘एक शाम श्री पूर्ण दास जी के नाम’ शीर्षक से समर्पित रहेगा, जिसमें देशभर से आए आकाशवाणी के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को भावविभोर करेंगे।
गौरतलब है कि श्री पुनेश्वर धाम पर प्रत्येक माह दशमी तिथि को गुरुदेव श्री पूर्ण दास जी महाराज का अभिषेक, भजन संध्या तथा प्रसादी का विशेष आयोजन भक्तों द्वारा श्रद्धा से किया जाता है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, और भक्तों की आस्था व विश्वास का प्रतीक बन चुकी है।
भक्तों की इच्छाएं होती हैं पूर्ण
कहा जाता है कि जो भी सच्चे मन से गुरुदेव से प्रार्थना करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। ऐसे कई भक्त हैं जो अपनी इच्छाओं के पूर्ण होने के बाद हर महीने इस आयोजन में भाग लेते हैं और सेवा का संकल्प निभाते हैं। गुरुदेव की कृपा से न सिर्फ भक्तों की जोली खुशियों से भरती है, बल्कि उन्हें आध्यात्मिक शांति की अनुभूति भी होती है।
धाम पर उमड़ेगा भक्तों का सैलाब
कल शाम को होने वाले आयोजन में दूर-दूर से श्रद्धालु पुणे पहुंचेंगे। भजन संध्या के बाद सभी भक्तों के लिए महाप्रसादी की भी व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने बताया कि संपूर्ण कार्यक्रम शांति, व्यवस्था और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न होगा।
गुरुदेव की कृपा से हर दिल में जगती है भक्ति की ज्योति।
अगर आप भी गुरुदेव के दर्शन और भजन संध्या का पुण्य लाभ लेना चाहते हैं, तो कल शाम श्री पुनेश्वर धाम जरूर पधारें।