गो पुत्र प्रकाश राठौड़ की रक्तदान मुहिम 5600से ज्यादा लोगों की सहायता
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। बैंगलुरू। जरुरतमंद को खुन की व्यवस्था हो जाए तो उसे जीवनदान मिलता है इसी जीवनदान के लिए शहर से लगे लोग लगातार काम कर रहे हैं खुश की व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की कोई समस्या मरीजो को न हो इसे लेकर काम करते हैं निशुल्क अब तक 5600से ज्यादा लोगों की मदद करने वाले गो पुत्र ओर उनकी ठीम को गो पुत्र नाम है भी पुकारते हैं गो पुत्र ग्रामीण लोगों के लिए प्रेरणा बने हैं उनके रक्तदाताओं की सुची में अधिकांश पुरुष ओर महिला शामिल हैं जो बढ़ चढ़कर रक्तदान करते है लोगों को भी इस बात की उम्मीद रहती है की वे दिन हो या रात खुश की व्यवस्था करवा देंगे इसी उम्मीद से लोग हमारे से संपर्क भी करते हैं ओर उनकी उम्मीद भी पुरी होती है बिते दशकभर से ज्यादा समय से गो पुत्र लोगों की मदद करते बेंगलोर ही नहीं बल्कि हैदराबाद राजस्थान महाराष्ट्र मध्यप्रदेश दिल्ली चैनाई ओर भी राज्य में खुन की व्यवस्था करवाते हैं निशुल्क
*लोगों को खुन के लिए भटकते देख हुये प्रेरित*
पिताजी के इलाज के दो रान खुन के लिए परेशान हुआ तो सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाया आज हजारों लोग जुड़े हैं खुन के लिए परेशान होते देख गो पुत्र प्रकाश राठौड़ प्रेरित हुआ दरअसल बेंगलोर में सोशल मीडिया पर कहि ग्रुप बना रखे है जिसमें देश भर के रक्तदाता जुड़े है ओर कर्नाटक में संगठन है रजिस्ट्रेशन रक्तदान महादान गोभक्त संगठन नाम से मदद के लिए संपर्क 9731553723