जोधपुर – शहर के भीतरी इलाके गुलाब सागर के पास मियां की मस्जिद क्षेत्र में सोमवार शाम हुए एक भीषण गैस सिलेंडर ब्लास्ट में 14 महीने के मासूम समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें उम्मेद अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार यह ब्लास्ट एक घर-दुकान में हुआ, जहां उमरा यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए खाना बनाया जा रहा था। इस दौरान सिलेंडर से गैस लीक हुई और आग लग गई, जो घर में रखे फर्नीचर के कारण तेजी से फैल गई और आखिरकार सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।

झुलसे हुए लोगों की सूची: सलीखा (13), सोहेल (26), सलमा (22), साइका (20), शाहिदा (38), सुहाना (19), मीनाज (37), फरीदा (48), साहिन (17), सुमाया (25), मेलिसा (1.5 वर्ष) और साहिन।
मृतकों में सादिया (19) और हासिम (14 महीने) शामिल हैं।
घायलों को एमजीएच अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की तत्परता: जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि 12 लोग धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ से जूझ रहे हैं। विधायक अतुल भंसाली ने हादसे को दुखद बताते हुए बताया कि फायर ब्रिगेड ने 3 जलते सिलेंडरों को बाहर निकाला। फायरमैन रोहित चौधरी ने अदम्य साहस दिखाते हुए तीन लोगों की जान बचाई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन को तत्काल सहायता और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। सरकार द्वारा पीड़ितों को सहायता राशि देने की घोषणा भी की गई है।
स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हादसे से इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।