जोधपुर: शहर में गर्मी का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे चोरी की वारदातें भी सामने आने लगी हैं। इन दिनों एक नया चोर गिरोह सक्रिय हो गया है, जो घरों के बाहर रखे कूलर चुराने में जुटा हुआ है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए अपने घरों की खिड़कियों और दरवाजों के बाहर कूलर चलाते हैं, लेकिन अब यही कूलर चोरों की नजर में आ गए हैं।

ताजा मामला जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र के मगरा पूंजला इलाके से सामने आया है। दिनदहाड़े एक युवक स्कूटी पर आया और एक मकान के बाहर लगे कूलर को चुराकर ले गया। यह पूरी घटना मकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
चोरी का तरीका: अकेला आया, कूलर उठाया और चला गया
चोर बड़ी चालाकी से अकेला स्कूटी पर आया और सीधे मकान के पिछले हिस्से में पहुंचकर कूलर उठाया। फिर उसे स्कूटी की सीट पर रखकर मौके से फरार हो गया। खास बात यह रही कि चोर ने अगले दिन यानी गुरुवार को दोबारा आकर कूलर का स्टैंड भी चुराने का प्रयास किया। हालांकि इस बार स्थानीय लोगों को उसकी हरकत पर शक हुआ, तो वह स्टैंड छोड़कर भाग गया।
स्थानीय निवासी ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
इस मामले में मकान में किराए पर रहने वाले विनोद कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपने घर के बाहर स्टैंड पर कूलर रखा था। दिन में स्कूटी सवार युवक आया और कूलर चुराकर ले गया। अगले दिन वह फिर से स्टैंड चुराने आया, लेकिन पकड़े जाने के डर से भाग खड़ा हुआ।
विनोद कुमार ने इस संबंध में CCTV फुटेज पुलिस को सौंपे हैं। अब पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।
इस लिए आप भी सावधान और सतर्क रहे अगर आपके भी घर के बाहर कुलर लगा हुआ है तो आज कल क्षेत्र मे कुलर चोरी कि घटनाएं बढ रही है।