✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत । शहर के SDM कोट क्षेत्र के पास स्थित सोजत क्लब के बाहर आमजन के लिए पीने के पानी की सुविधा के तहत लगाया गया ट्यूबवेल पिछले दो वर्षों से बंद पड़ा है। जलदाय विभाग के कर्मचारी इसे ठीक करने के नाम पर मोटर ले गए थे, लेकिन अब तक उसे वापस नहीं लगाया गया, जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले यह ट्यूबवेल गर्मी के दिनों में राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए एकमात्र पानी का स्रोत था। लेकिन अब गर्मी अपने चरम पर है और पानी की टंकी व अन्य उपकरण जर्जर होकर कबाड़ में तब्दील हो गए हैं। क्षेत्र में ना तो कोई पीने के पानी की दूसरी सुविधा है और ना ही कोई प्याऊ है, जिससे लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं।
पिकअप स्टाफ के एक सदस्य ने बताया कि इस ट्यूबवेल से पहले कई राहगीर और आसपास के निवासी पानी पीकर राहत पाते थे। लेकिन अब विभागीय लापरवाही के चलते लोगों को मजबूरी में दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है।
किशोर, भूराराम, जगदीश महाराज, रामसा, विक्रम, सोहनलाल, बलराम और विक्रम सहित कई स्थानीय नागरिकों ने जलदाय विभाग से अपील की है कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए ट्यूबवेल में मोटर को जल्द से जल्द लगाकर पानी की आपूर्ति शुरू की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
स्थानीय नागरिकों ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।