संविधान को बचाने के लिए सभी को संगठित होकर कोशिश करनी होगी : मुमताज अली

जमाअते इस्लामी हिन्द कार्यकर्ताओं ने किया बत्ती गुल कर वक्फ संशोधन बिल का विरोध
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
ब्यावर। जमाअते इस्लामी हिन्द, इलाका ब्यावर में जमाअते इस्लामी हिन्द के कार्यकर्ताओं ने आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एलान के मुताबिक 30 अप्रैल को रात 9 बजे से 9.15 तक बत्ती (लाइट) गुल कार्यक्रम के मुताबिक इलाके में भी बत्ती गुल रखी गई । मुमताज़ अली सहसचिव जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान ने कहा कि यह भी एक एहत्तेजाज का तरीका है। इसके जरिए केन्द्र सरकार के काले कानून के खिलाफ अंधेरा करके यह बताने की कोशिश की गई है कि यह काला कानून वक्फ संशोधन अधिनियम 2025
बिल जो पास कर दिया गया है ।किसी भी हालत में मन्जूर नहीं है। इसको वापिस लिया जाए वरना जब तक यह कानून रद्द नहीं होगा और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से जो- जो हिदायतें मिलती रहेगी। उसके के मुताबिक इलाके में भी यह विरोध – प्रदर्शन जारी रहेगा। और हम इस कानून का विरोध इस लिए कर रहे हैं क्योंकि यह संविधान के मुताबिक नहीं है ।बल्कि असंवैधानिक है। इसलिए सरकार को चाहिए कि जितना हो सके जल्द-जल्द इस बिल को रद्द करे। वरना सरकार की छवि पर प्रश्न चिन्ह लग रहें हैं। आज यह वक्फ संशोधिन बिल सम्प्रदाय विशेष के लिए लाया जा रहा है। लेकिन सरकार निती व मनसा को समझने की जरूरत है। आगे चलकर सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोगों भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। क्योंकि जो वक्फ संशोधन बिल पास हुआ है ।यह संविधान की रूह के खिलाफ है। संविधान ही है जो हमको बराबरी व अपनी अपनी रीति रिवाज के मुताबिक चलने का हक़ देता है। अगर सरकार इस तरह संविधान में संशोधन करना शुरू कर देगी तो सभी की स्वतंत्रता पर आंच आयेगी। इसलिए संविधान को बचाने के लिए सभी को संगठित होकर कोशिश करनी होगी। जब ही संविधान बच पायेगा ।और हम सभी स्वतंत्र जीवन जी पायेंगे।
