एडवोकेट गजेंद्र गहलोत कि रिपोर्ट।
सोजत सिटी। नगर के सरगरा समाज मुक्तिधाम में रविवार को मुक्तिधाम विकास समिति एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वावधान में पर्यावरण प्रेमियों द्वारा श्रमदान कर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गंगा जमना वाटिका में गड्ढे खोदकर पौधे लगाए गए तथा कंटीली झाड़ियाँ व घास फूस हटाकर स्वच्छता कार्य किया गया। साथ ही पौधों को पानी भी पिलाया गया।

समिति अध्यक्ष एवं भामाशाह महेश गहलोत के नेतृत्व में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर उनके संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया। महेश गहलोत ने इस अवसर पर कहा, “पेड़-पौधे धरती की हरियाली के आधार हैं। इनके बिना जीवन संभव नहीं है।” उन्होंने मुक्तिधाम विकास के लिए 51,000 रुपए की सहयोग राशि भी भेंट की, जिसके लिए उपस्थितजनों ने उनका अभिनंदन किया।

शिक्षाविद् नारायणलाल गहलोत ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी सुरक्षित होता है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाने व दाना-पानी की व्यवस्था करने की शपथ भी ली।

पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग:
विनोद मारू (अध्यक्ष, राजाबलि प्रगतिशील विचार मंच), वरिष्ठ नागरिक शिवलाल गहलोत, वरिष्ठ पत्रकार कैलाशचंद गहलोत, रामचंद खाटक, पूर्व खेल प्रभारी जगदीशचंद गहलोत, संत सुरेंद्र महाराज (रामद्वारा), पवन मारू, बुद्धाराम पंवार, रामचंद्र भाटी, महावीर गहलोत, बद्रीनारायण गहलोत, जयदेव गहलोत, सुरेश गहलोत, थानाराम राव, हरिश गहलोत, अधिवक्ता अशोक गहलोत, अर्जुन गहलोत, अधिवक्ता गजेंद्र गहलोत, राकेश गहलोत, प्रकाशचंद, प्रेमराज गहलोत, गौरव बालवंशी, लोकेश, वैभव, नव्यांश गहलोत सहित कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम बना, बल्कि समाज में स्वच्छता व हरियाली के प्रति प्रेरणा भी प्रदान की।