सोजत, 20 मई (मंगलवार): हाल ही में भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। पाकिस्तान प्रायोजित इस हमले के विरोध में पूरे देश में रोष है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ निश्चय और भारतीय सेना के पराक्रम से आतंकियों को करारा जवाब देते हुए एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया।

इस कार्यवाही का नेतृत्व देश की बेटियों विगं कमाण्डर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने किया, भारतीय सेना कि इसी विरता से समूचा राष्ट्र गौरवान्वित हुआ है। इसी वीरता और शौर्य के सम्मान में सर्व हिंदू समाज सोजत की मातृशक्ति द्वारा ‘सिंदूर शक्ति संगम यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है।
यह यात्रा आज जैतारणिया गेट के बाहर स्थित काला गौरा भेरूजी मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होती हुई चाँद पोल गेट पर स्थित शहीद स्मारक पहुंचेगी। इस यात्रा के माध्यम से मातृशक्ति भारतीय सेना के अदम्य साहस को नमन करेगी और शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सोजत की नारीशक्ति कीर्ति तंवर, मंजू जुगल किशोर निकुम, गुणवंती मेहता, दीपिका शर्मा, नीलम सोनी, सुमन गर्ग, वंदना गुप्ता, कीर्ति खीड़िया, पिंटू चावला, निहारिका सोलंकी, मंजू तंवर, एवं कुसुम गहलोत सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं।
यह यात्रा मातृशक्ति की एकजुटता और देशभक्ति की मिसाल बनेगी, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी।