बदांयू 18 मई। आऐ दिन शादी समारोह व बच्चों के जन्म पर किन्नरों से होती परिजनों की चिक-चिक को लेकर प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ने आदेश जारी किया है कि अगर लिंग परिवर्तन व धर्म परिवर्तन कर बने किन्नर नेग मांगने को लेकर परेशान करें तो तुरंत 112 नंबर डायल करें पुलिस समस्या का समाधान करेगी। वहीं प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि शादी पर 11 सो व बच्चा होने पर 500 रू ही देने होंगे। अगर नग्न होकर व गाली-गलौज कर रूपए ज्यादा मांगें तो पुलिस को सूचना दें। प्रदेश के कई बड़े शहरों में ऐसी सूचना का सरकारी नोटिफिकेशन भी करा दिया गया है। कई शहरों में पोस्टर चस्पा कर दिए गये है।