शिक्षा के बगेर जीवन अधूरा ही है : मुहम्मद सलीम अख्तर
जमाअते इस्लामी हिन्द
ग्राम बाड़िया भाऊ, ज़िला -ब्यावर में समर कैम्प का हुआ शुभारंभ


वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
ब्यावर। जमाअते इस्लामी हिन्द, बाड़िया भाऊ, ज़िला -ब्यावर में समर कैम्प का शुभारंभ मौलाना मुजाहिदुल इस्लाम ने तिलावते कुरआन मजीद से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुहम्मद आज़म खान सहसचिव जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान प्रदेश, विष्शिट अतिथि मुहम्मद सलीम अख्तर पूर्व सचिव एस आई ओ आफ इंडिया राजस्थान प्रदेश व मुमताज़ अली सहसचिव जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान प्रदेश थे। इस मौके पर मुहम्मद आज़म खान सहसचिव ने “मौजूदा हालात में नैतिक मूल्यों की हैमियत” पर गुफ्तगू करते हुए कहा कि प्यारे बच्चों हमें सभी बुराईयों से बचना चाहिए जैसे गाली -गलौज, लड़ाई – झगड़ों, चोरी – चुकारी, झूठ, गीबत, चुगली , पीट पिछे किसी कि बुराई करना । गर्ज़ यह कि हर बुरे व बेहयाई के कामों से बचाए रखना जब ही हम अच्छे इंसान बनेंगे या कहलाएंगे। और प्यारे बच्चों बड़ों का आदर व छोटों से मुहब्बत, मां -बाप – उस्तादों की इज्जत व बात मानना, पड़ोसी – रिश्तेदारों की इज़्ज़त करना व सभी देश वासियों का आदर- सम्मान करना। मुहम्मद सलीम अख्तर पूर्व सचिव एस आई ओ आफ इंडिया राजस्थान प्रदेश ने कहा कि शिक्षा का प्राप्त करना हर बच्चे व बच्ची को हासिल करना अनिवार्य है। वरना शिक्षा के बगेर जीवन अधूरा ही है। प्यारे बच्चों आप जानते हैं आंखों वाला व अंधा इंसान बराबर नहीं हो सकता वैसे ही पढ़ा- लिखा व अनपढ़ इंसान बराबर नहीं हो सकता। इसलिए शिक्षा हासिल अनिवार्य है। मुमताज़ अली सहसचिव ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे। समर कैम्प एक सप्ताह चलेगा। जिसमें बच्चों को कई अच्छी बातें बताई व सिखाई जायेगी। इस मौके पर बड़ी तादाद में बच्चे व बच्चियां मौजूद थी।
