✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत (पाली)।
बरसों बाद आखिरकार वो दृश्य सामने आया जिसका सोजत क्षेत्र के किसान वर्षों से इंतजार कर रहे थे। गजनाई बांध इस बार की अच्छी बारिश से भरकर ओवरफ्लो हो गया है और उसका पानी सुकड़ी नदी में बहने लगा है। लंबे समय बाद यह पहला मौका है जब गजनाई नदी का जल सोजत शहर तक पहुंचता दिखाई देगा। इस दृश्य ने किसानों और ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।
गजनाई बांध में रिकॉर्ड जल भराव:
पाली जिले के सोजत क्षेत्र में स्थित गजनाई बांध इस मानसून में हुई झमाझम बारिश के चलते पूरी तरह भर चुका है। शनिवार सुबह बांध का जलस्तर ओवरफ्लो लेवल तक पहुंच गया और पानी चादर की तरह छलकने लगा। ग्रामीणों की भीड़ बांध के किनारे यह अद्भुत दृश्य देखने उमड़ पड़ी।
सुकड़ी नदी में बहाव से किसानों की उम्मीदें जागीं:
गजनाई बांध से निकलने वाली सुकड़ी नदी कई वर्षों से सूखी पड़ी थी। इस बार जब बांध ओवरफ्लो हुआ और सुकड़ी नदी में पानी का बहाव शुरू हुआ, तो किसानों को जैसे संजीवनी मिल गई। वर्षों से वर्षा पर निर्भर रहने वाले क्षेत्र के किसान अब खेतों में नमी और जल उपलब्धता के कारण अच्छी फसल की उम्मीद करने लगे हैं।
आज सोजत पहुंचेगा गजनाई नदी का पानी:
बांध से निकलने वाला पानी सुकड़ी नदी के रास्ते होते हुए आज सोजत शहर तक पहुंचेगा। जल का बहाव तेज़ होने के कारण रास्ते में कई छोटे-छोटे जलस्रोत और खेत भी इससे लाभान्वित होंगे। प्रशासन ने भी जलप्रवाह की निगरानी के लिए जगह-जगह टीमों को तैनात किया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
गांवों में उत्सव जैसा माहौल:
गजनाई, खरनोटा,, पालसोड़ा, लूनावा, खरनोटा खुर्द, पीलवा, रामपुरा,, बागड़ी, सोजत रोड, सोजत, बिलावास गागुड़ा सहित सरदारसमंद जैसे गांवों में लोग इस ओवरफ्लो के चलते जश्न जैसा माहौल मना रहे हैं। कई बुजुर्गों ने बताया कि “इतने वर्षों बाद ये नजारा देखने को मिल रहा है, अब खेतों में हरियाली जरूर लहराएगी।”
प्रशासन की ओर से चेतावनी:
प्रशासन ने लोगों से नदी और ओवरफ्लो पॉइंट के पास जाने से बचने की अपील की है। साथ ही गांवों में मुनादी करवा कर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
गजनाई बांध का ओवरफ्लो होना ना केवल प्राकृतिक चक्र का संकेत है बल्कि क्षेत्र के किसानों के लिए राहत और खुशहाली का प्रतीक भी बन गया है। आने वाले दिनों में यदि वर्षा इसी प्रकार बनी रही तो पूरा क्षेत्र जलसंपन्नता की दृष्टि से एक बार फिर समृद्ध हो सकता है।

