✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
पाली/सोजत, 9 फरवरी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्यमंत्री ओटाराम देवासी सोमवार 10 फरवरी को सोजत और सारण मारवाड़ का दौरा करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मंत्री ओटाराम देवासी का दौरा कार्यक्रम:
मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री देवासी सोमवार सुबह जयपुर से प्रस्थान कर सुबह 10 बजे सोजत के बुठेलाव पहुंचेंगे। यहां वे मोतीराम देवासी की माताजी के निधन पर आयोजित शोकसभा में शामिल होंगे और परिवार को सांत्वना देंगे।
इसके बाद 10:30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। फिर दोपहर 1 बजे सारण मारवाड़ जंक्शन पहुंचेंगे, जहां वे श्री श्री 1008 आयस वख्तावर वनजी महाराज ठिकाना-मठ सारण में आयोजित धर्मसभा में भाग लेंगे।
धार्मिक सभा में भाग लेने के बाद वे मुण्डारा, पाली के लिए रवाना होंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।
स्थानीय जनता में उत्साह
मंत्री ओटाराम देवासी के दौरे को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है। खासतौर पर सारण मारवाड़ मठ में आयोजित धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
राजनीतिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दौरा
देवासी का यह दौरा सामाजिक और धार्मिक दोनों ही दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सोजत में एक स्थानीय परिवार के दु:ख में शामिल होने से उनका सामाजिक जुड़ाव मजबूत होगा, वहीं सारण मारवाड़ मठ की धर्मसभा में उपस्थिति से धार्मिक श्रद्धा और आध्यात्मिक जुड़ाव भी मजबूत होगा।
सुरक्षा और प्रोटोकॉल की तैयारियां पूरी
मंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक प्रोटोकॉल की तैयारी कर ली है।