अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत के ऐतिहासिक दुर्ग को पुनः प्राचीन गौरव प्रदान करने एवं दुर्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत को लेकर सोमवार को सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों भारत विकास परिषद् अध्यक्ष अनोपसिंह लखावत अभिनव कला मंच सचिव चेतन व्यास ने पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे से सोजत में एवं विधायक श्रीमती शोभा चौहान से दूरभाष पर जयपुर में वार्ता कर ताजा परिस्थितियों से अवगत करवाया ।
विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने जयपुर मे निदेशालय में पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को वस्तु स्थिति से अवगत करवाया वहीं पूर्व काबिना मंत्री ने पुरातत्व विभाग पाली बांगड म्युजियम प्रभारी ईमरान एवं सहायक अभियंता पुरातत्व विभाग अब्दुल से दूरभाष पर चर्चा कर सोजत के ऐतिहासिक दुर्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करने के लिए कहा ।
सहायक अभियंता अब्दुल ने बताया कि दुर्ग की मरम्मत के लिए एक करोड़ की राशि प्रस्तावित है जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलनी बाकी है दवे ने जयपुर पुरातत्व विभाग निदेशक डा, धर्मेंद्र से भी दूरभाष पर संपर्क करनें का प्रयास किया परन्तु आवश्यक मिटिंग में व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो पाई दवे ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि सोजत दुर्ग की तोपें एवं अन्य सामग्री बांगड म्युजियम में जनता के अवलोकन के लिए रखी हुई है जो बहुत पहले से हैं दवे ने उक्त सामग्री उसके मूल स्थान सोजत दुर्ग में पुनः रखने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि सोजत की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी सूरेश ओझा,पुष्पत राज मुणोत, गोरधन लाल गहलोत, श्याम लाल व्यास, देवीलाल सांखला, हितेंद्र व्यास, जवरीलाल बौराणा, ताराचंद सैनी आदि सोजत के ऐतिहासिक दुर्ग को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास रत हैं।