
रमज़ान प्रोजेक्ट 2025
281 जरूरतमंद परिवारों को इफ्तार किट के तौर पर खाद्य सामग्री वितरित


ब्यावर। आइडियल रिलीफ़ ट्रस्ट तथा जमाअते इस्लामी हिन्द ज़िला -ब्यावर अजमेर व राजसमन्द के संयुक्त तत्वावधान में इकरा पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, ब्यावर में रमज़ान प्रोजेक्ट 2025 के तहत 281 जरूरतमंद परिवारों को रमज़ान के महीने में इफ्तार किट के तौर पर खाद्य सामग्री वितरित की गई, जिसमें आटा,दाल, चीनी, चावल,तेल, मिर्च, धनिया, हल्दी, खजूर, शर्बत, सेवइयां, खीर, मसाले व नमक आदि दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत हाफ़िज़ अब्दुल हकीम ने तिलावते कुरआन से की।
इस मौके पर डॉ०जावेद हुसैन ने कहा कि रमज़ान का महीना खैरख्वाही का महीना है ।इस महीने में अहले खैर हज़रात को समाज के कमज़ोर और जरूरत मंद लोगों, बेवाओं और यतीमों की भरपूर मदद करनी चाहिए। रमज़ान के महीने में इंसान रोज़े के दौरान भूखा प्यासा रहकर गरीबों और मिस्कीनों की भूख प्यास को महसूस करता है और उसके अंदर उनकी मदद करने का जज़्बा पैदा होता है।
इस मौके पर जमाअत ए इस्लामी हिंद राजस्थान के सह सचिव मुमताज़ अली ने तालीम की एहमियत पर बोलते हुए सभी से अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम देने पर जोर दिया और बताया कि तालीम के जरिए ही हालात में तब्दीली और कामयाबी हासिल की जा सकती है। इस मौके पर इक़रा सेकेंडरी स्कूल ब्यावर के डायरेक्टर महबूब खान भी मौजूद थे।


