मोहम्मद अली स्कूल के
दो विद्यार्थियों को भारतीय थल सेना में चयन
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
ब्यावर। मोहम्मद अली मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर के दो छात्रों का भारतीय थल सेना में अग्नीवीर भर्ती मे चयन हुआ है। प्रधानाचार्य डाॅ.अनीस अहमद ने बताया कि विद्यालय के छात्र साहिल काठात पुत्र भज्जा ने वर्ष 2024 में विद्यालय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की तथा उसका भाई इमरान पुत्र भज्जा वर्तमान शैक्षणिक सत्र में कक्षा 12वीं विज्ञान में अध्ययनरत है। दोनो भाईयो का भारतीय थल सेना में अग्निीवीर के तहत अंतिम रूप से चयन हुआ है। दोनो भाईयो का बुधवार को राजपुताना मोहम्मद अली मेमोरियल ट्रस्ट सोसायटी ब्यावर की ओर के अध्यक्ष मोहम्मद हारून छीपा, सचिव पप्पू काठात कर्बला मार्ग, हाजी मोहम्मद हनीफ सोरगर, मोहम्मद रफीक ने माला पहनाकर एवं मुंह मीठा करवाकर अभिनंदन किया तथा चयन होने पर बधाई दी। साहिल एवं इमरान ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय प्रशासन एवं विद्यालय में उपलब्ध बेहतर खेल सुविधाओं को दिया है। जिससे उनका चयन हुआ है। ज्ञात रहे कि इमरान ने वर्ष 2024-25 में खेल प्रतियोगिताओं के तहत बेहतर प्रदर्षन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स एवं कबड्डी में जिले का प्रतिनिधित्व किया।