अलवर: राजस्थान के अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सोतका भजेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली विवाद के चलते एक सिरफिरे देवर ने अपनी भाभी के सिर पर फरसी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं, जब भतीजे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी चाचा ने उसकी उंगली दांतों से चबा डाली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और आरोपी मौके से फरार हो गया।

खौफनाक वारदात: मामूली विवाद में देवर ने भाभी का फोड़ा सिर, भतीजे की चबा डाली उंगली
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, अलवर के सोतका भजेड़ा गांव निवासी चेतराम गुर्जर और उनके छोटे भाई कपूर गुर्जर के बीच पानी की पाइप बिछाने को लेकर विवाद हो गया। चेतराम की पत्नी संता देवी ने कपूर गुर्जर से कहा कि वह पाइप को पशुओं के पैर से कटने के डर से किसी अन्य स्थान से लगाए। इस मामूली सी बात पर कपूर गुर्जर को इतना गुस्सा आया कि उसने फरसी उठाकर संता देवी के सिर पर वार कर दिया।
जब संता देवी का बेटा हरकेश अपनी मां को बचाने आया, तो गुस्से में भरे कपूर ने उसकी उंगली को दांतों से चबा लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कपूर गुर्जर मौके से फरार हो गया।
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद घायल मां-बेटे को तत्काल सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने संता देवी की हालत गंभीर बताई है।
गांव में मचा हड़कंप, पुलिस कर रही जांच
इस खौफनाक वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी कपूर गुर्जर की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
छोटी बात पर बेकाबू हुआ गुस्सा
यह घटना दर्शाती है कि छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा किस तरह भयावह रूप ले सकता है। पानी की पाइप लगाने जैसे मामूली विवाद के चलते हुई इस हिंसक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होने की संभावना जताई जा रही है।