सोजत (गजेंद्र गहलोत). पाली में नया हाउसिंग बोर्ड स्थित ऑर्किड्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में विद्यार्थियों के शारीरिक एंव मानसिक विकास के लिए आफ्टर स्कूल एक्टिविटीज़ का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के दिलीप बालवंशी ने बताया कि प्रधानाचार्या श्रीमती गीता ठाकुर ने विद्यार्थियों के कौशल विकास के अंतर्गत विजुअल आर्ट्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, शैक्षणिक तथा खेलकूद कार्यक्रम आयोजन कि अनूठी पहल की। इसी क्रम में खेल प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि सांय कालीन गतिविधि में खेलकूद तथा जिम्नास्टिक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, स्केटिंग, वॉलीबाल, आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन गतिविधियों में अन्य विद्यालय के विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे।इस गतिविधि को पूरे सत्र आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय समन्वयक श्रीमती नैना मेड़तवाल, श्रीमती चेतना वर्मा, श्रीमती गजराज सोलंकी, दीपा मनवानी, दिग्विजय गोस्वामी, रामसिंह राजपुरोहित, सुरेश शर्मा, इमरान खान, भरत पंवार, दुर्गेश आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
ऑर्किड्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आफ्टर स्कूल स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ का हुआ शुभारंभ

Leave a comment
Leave a comment