जमाअते इस्लामी हिन्द, ब्यावर ने की जैन संतों पर हमले की घोरनिंदा
जैन संतों पर हमले को हल्के में नहीं ले इसकी गहनता से सही जांच हो और मुजरिमों को कड़ी से कड़ी सजा मिले : मुमताज अली
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
ब्यावर। जमाअते इस्लामी हिन्द, ब्यावर ने राजस्थान के सीमावर्ती मध्य प्रदेश के सिंगोली क्षेत्र में रविवार रात पदल यात्रा के दौरान एक मंदिर में ठहरे हुए। तीन जैन संतों पर बदमाशों ने लकड़ी व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे संतों के गंभीर चोटें आई आई हैं। जो दिल दहलाने वाली घटना है। इसकी जमाअते इस्लामी हिन्द घोरनिंदा करती है। मुमताज़ अली सहसचिव जमाअते इस्लामी हिन्द ज़िला -ब्यावर अजमेर व राजसमन्द ने कहा कि मालूम हुआ है कि पांच बदमाशों को जो चितौड़गढ़ के बताए जा रहे हैं। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। यह बहुत अच्छी बात है कि पुलिस ने मुस्तेहदी दिखाते हुए आनन -फानन गिरफ्तार कर लिया। लेकिन यह भी जांच का विषय है कि जैन मुनि अपनी सेफ्टी के लिए मंदिर में रुके और वही उनके ऊपर इतना खतरनाक हमला हो गया। यह समझ से है। इसलिए इसको हल्के में नहीं लेना चाहिए। इसकी गहनता व सही जांच हो और मुजरिमों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। अगर हमारे साधु, संत या मुनिही सैफ़ नहीं हैं। इससे अन्दाजा लगाया जा सकता है कि इंसान का मोरल कितना गिर चुका है।