*कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की सद्भाव मंच ब्यावर ने की घोर निंदा*
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
ब्यावर , 24 अप्रैल 2025।
सद्भाव मंच ब्यावर के संयोजक रमेश यादव ने मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।
उन्होंने कहा कि इस हमले में 27 निर्दोष लोगों की जान जाना और कइयों का घायल होना बेहद दुखद है तथा हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ पीड़ितों और उनके शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
ऐसे बर्बर कृत्य को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता। यह पूरी तरह से अमानवीय है और अत्यंत निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि यह आतंकी घटना सुरक्षा में एक बड़ी चूक है। कश्मीर के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद इस तरह की घटना का होना एक बड़ी चूक है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए।
इस बार का हमला सुरक्षा बलों के बजाय निर्दोष पर्यटकों पर हुआ है जो किसी बड़ी साज़िश की ओर इशारा कर रही है। देश में अशांति फैलाना इस हमले का मक़सद हो सकता है। इसलिए उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए तथा इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए।
उन्होंने समस्त देश वासियों से अपील की कि इस घटना को साम्प्रदायिक रंग न दिया जाए और देश में शांति और अमन को हर हाल में बरकरार रखा जाए ।